बिहार के बाद "एमपी में का बा", सिंगर नेहा राठौर ने गाने के जारिए शिवराज के 50% कमीशन की खोली पोल

नेहा ने हाल ही में शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए नया गाना गया है, जिसमे उन्होंने कहा कि अब " एमपी में का बा’ . नेहा ने सीएम शिवराज पर कमीशन खोरी को लेकर तीखा हमला किया है। नेहा राठौर ने अपने अंदाज में मध्य प्रदेश सरकार को घेरने वाला वीडियो जारी करते हुए बिहार के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति पर तंज कसा है।;

Update: 2023-08-14 04:31 GMT

भोपाल : बिहार की रहने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर अक्सर अपने गानों को लेकर सोशल मीडिया में छाई रहती है। नेहा ने जब पहली बार "'बिहार में का बा' गया तो लोगों को उनका गाना इतना ज्यादा पसंद आया कि रातों रात नेहा का गाना सोशल मीडिया में वायरल हो गया। हालांकि नेहा ने ये गाना बिहार की राजनीति पर तंज कसते हुए गया था। जिसका तब खूब विरोध किया गया था। तो वही अब नेहा ने मप्र के सीएम शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए नया गाना गया है। जिसमे उन्होंने कहा- "लप्पू सी सरकार बा " जिसके लेकर एक बार फिर प्रदेश में सियासी हालचाल तेज हो गई है।

नेहा ने शिवराज सरकार के 50% कमीशन की खोली पोल

बता दें कि नेहा ने हाल ही में शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए नया गाना गया है, जिसमे उन्होंने कहा कि अब " एमपी में का बा’ . नेहा ने सीएम शिवराज पर कमीशन खोरी को लेकर तीखा हमला किया है। नेहा राठौर ने अपने अंदाज में मध्य प्रदेश सरकार को घेरने वाला वीडियो जारी करते हुए बिहार के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति पर तंज कसा है। जिसमे उन्होंने शिवराज सरकार के 50% कमीशन राज की पोल खोली हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रह है। नेहा का सरकार पर हमला करने का अनोखा अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फ़िलहाल मप्र में इस गाने को लेकर अभी तक किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन जल्द ही इस पर विवाद शुरू हो सकता है।

बिहार में का बा

बता दें कि यह गाना मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी में एक गाना गया था- मुंबई में का बा. ये गाना खूब चर्चित हुआ था. इसी गाने की तर्ज पर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने 'बिहार में का बा' शीर्षक से गाना गाकर पोस्ट किया था। बिहार की राजनीति पर तंज कसने वाला ये गाना देखते ही देखते वायरल हो गया था ।इस गाने को लेकर तब खूब विरोध किया गया था।

Tags:    

Similar News