Singrauli firing : सिंगरौली गोलीकांड से भाजपा बैकफुट पर , कांग्रेस और आप लगातार हमलावर

भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेक वैश्य ने आदिवासी युवक सूर्य प्रकाश पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया था । इस हमले के कारण आदिवासी युवक बुरी तरह घायल हो गया था । इसके बाद नेता पुत्र मौके से फरार चल रहा है और पुलिस के द्वारा अभी तक कार्यवाही नहीं की गई ।;

Update: 2023-08-05 15:24 GMT

सिंगरौली । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ।  जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों एक दूसरे पर हमलावर है ।  ऐसे  में जब विपक्षी पार्टियों को जनता से जुड़ा कोई भी मुद्दा मिल जाता है तो वह सरकार को उसे मुद्दे पर जमकर घेरती  हैं और मध्य प्रदेश में तो भाजपा नेताओं के द्वारा लगातार आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है ।  इस पर तो कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर हो गए हैं । 

नेता पुत्र मौके से फरार चल रहा है

ताजा मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली का है ।  जहां पर भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेक वैश्य ने आदिवासी युवक सूर्य प्रकाश पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया था ।  इस हमले के कारण आदिवासी युवक बुरी तरह घायल हो गया था ।  इसके बाद नेता पुत्र मौके से फरार चल रहा है और पुलिस के द्वारा अभी तक कार्यवाही नहीं की गई । 

कांग्रेस आप हमलावर 

इस घटना के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति दोबारा गर्म हो गई है । विपक्ष में मौजूद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के द्वारा भाजपा को लगातार घेरा जा रहा है । सिंगरौली में कांग्रेस सड़क पर उतरी है और  अन्य आरोपियों की तरह भाजपा विधायक पुत्र पर भी कार्यवाही करने एवं बुलडोजर चलाने की मांग कर रही है । तो दूसरी ओर इस मामले में आप पार्टी  की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल का कहना है कि भाजपा सत्ता के नशे में चूर है और इसी सत्ता के नशे में चूर होकर विधायक पुत्र को संरक्षण मिल रहा है  । 

Tags:    

Similar News