Morena Crime : जीजा के साथ भागी साली, फिर हो गया बड़ा कांड़
मध्यप्रदेश के मुरैना से एक दुख मामला सामने आया हैं यहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया। मामला छौंदा गांव का है। यहां पिता ने ही अपनी बेटी और उसके तीन बच्चों को जहर खिला दिया और खुद ने भी जहर खा लिया।;
Morena Crime : मध्यप्रदेश के मुरैना से एक दुख मामला सामने आया हैं यहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया। मामला छौंदा गांव का है। यहां पिता ने ही अपनी बेटी और उसके तीन बच्चों को जहर खिला दिया और खुद ने भी जहर खा लिया। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांचों लोगों की हातल गंभीर बताई जा रही है।
जीजा भगा ले गया साली
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि कुंदन बाथम की दो बेटियां हैं। कुंदन की बड़ी बेटी राजाबेटी है। कुंदन ने राजाबेटी और उसके आठ साल, छह साल और ढाई साल की बच्ची को सत्तू में मिलाकर जहर दे दिया और खुद ने भी जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि दामाद छोटी बेटी यानी की अपनी साली को लेकर भाग गया है, जिसके चलते पूरा परिवार सदमे में था, जिसके चलते कुंदन ने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने छोटी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।