infighting seen in MP Congress: एमपी कांग्रेस में दिखी अंतर्कलह की स्थिति, दिग्विजय और कमलनाथ आमने सामने

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ को ऐसा नहीं बोलना चाहिए था, उन्होंने ऐसा क्यों कहा मैं नहीं जानता मैंने कमलनाथ को सपा को चार सीटें देने के लिए कहा था जबकि सपा छह सीटें मांग रही थी;

Update: 2023-10-25 09:35 GMT

infighting seen in MP Congress: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कमलनाथ के बीच बयानबाजी के बाद दिग्विजय सिंह ने बयान जारी किया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ को ऐसा नहीं बोलना चाहिए था, उन्होंने ऐसा क्यों कहा मैं नहीं जानता मैंने कमलनाथ को सपा को चार सीटें देने के लिए कहा था जबकि सपा छह सीटें मांग रही थी।

सपा को 6 सीटें देनी थीः दिग्विजय

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कहा था कि मेरी समाजवादी पार्टियों के नेताओं से बातचीत हुई थी। वह पिछले चुनाव में एक सीट जीते थे और दो पर दूसरे नंबर पर आए थे। वे छह सीटें मांग रहे थे। उन्होंने कहा कि हम उनके लिए चार सीटें छोड़ सकते थे।

अखिलेश ने क्या कहा था

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कहना था कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता ने एक बैठक बुलाई थे। जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी का बीते मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपनी पूरी रिपोर्ट दिखाई। उन्होंने बताया कि कांग्रेसी नेताओं ने रात के एक बजे तक समाजवादी पार्टी के नेताओं को जगाया और आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी के लिए 6 सीटों पर विचार किया जाएगा। वहीं जब सीटें घोषित हुई तो समाजवादी पार्टी के लिए कोई सीट नहीं रखी गई। उनका कहना है कि अगर उन्हें इस बात का पता पहले होता कि विधानसभा स्तर पर INDIA का कोई गठबंधन नहीं है तो हम उसमें कभी मिलने नहीं जाते।

Tags:    

Similar News