गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन व स्लाटर हाउस निर्माण की सुस्त रफ्तार

जवाहर चौक में शहर के सबसे बड़े बन रहे गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन व खूजरी में स्लाटर हाउस का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण की गति काफी धीमी है, जिसको लेकर बुधवार को नगर निगम आयुक्त व अन्य अधिकारी पहुंचे और निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर चेतावनी देते हुए नाराजगी व्यक्त की।;

Update: 2023-06-08 05:24 GMT

भोपाल। जवाहर चौक में शहर के सबसे बड़े बन रहे गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन व खूजरी में स्लाटर हाउस का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण की गति काफी धीमी है, जिसको लेकर बुधवार को नगर निगम आयुक्त व अन्य अधिकारी पहुंचे और निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर चेतावनी देते हुए नाराजगी व्यक्त की।नार्थ टीटी नगर स्थित जवाहर चौक व खजूरी रोड स्थित एसओएस बालग्राम के पास गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन बन रहे हैं। नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कई बार निर्माण कार्य की गति को लेकर नाराज हो चुके, लेकिन अभी इसकी गति नहीं बढ़ी। बुधवार को आयुक्त व अन्य अधिकारियों ने कार्यों का जायजा लिया।

संयंत्रों की स्थापना शीघ्र पूर्ण करने कहा

जवाहर चौक गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन के पीसीसी कार्य सहित फाउंडेशन व अन्य कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार निगम आयुक्त ने एसओएस बालग्राम के पास गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन के समीप रिटर्निंग वॉल निर्माण व पुटिंग आदि के कार्य को शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। इसके बाद स्लाटर हाउस में कार्यों का अवलोकन किया और संयंत्रों की स्थापना शीघ्र पूर्ण करने कहा। स्लाटर हाउस के समीप निगम स्वामित्व की भूमि को सुरक्षित रखने के दृष्टिगत सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एमपी सिंह, अधीक्षण यंत्री आरके सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News