खोया मोबाइल पाकर खिले चेहरें, 40 लाख से अधिक के मोबाइल हो चुके हैं बरामद
रतलाम पुलिस के मुताबिक जनवरी 2019 से अब तक 40 लाख रुपए से अधिक मूल्य के कुल 308 मोबाइल पुलिस बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप चुकी है। पढ़िए पूरी खबर-;
रतलाम। गुम और चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपने के लिए रतलाम पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने पांच लाख 80 हजार रुपए से अधिक कीमत के 40 मोबाइल और बरामद किए हैं। रतलाम पुलिस अब तक 40 लाख रुपए से अधिक मूल्य के 300 से अधिक मोबाइल बरामद कर चुकी है।
एसपी गौरव तिवारी ने लोगों के मोबाईल गुम होने से आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए जनवरी 2019 से एक विशेष अभियान प्रारंभ किया था। रतलाम पुलिस के मुताबिक जनवरी 2019 से अब तक 40 लाख रुपए से अधिक मूल्य के कुल 308 मोबाइल पुलिस बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप चुकी है।
शुक्रवार दोपहर को भी बरामद मोबाइल को नए पुलिस कंट्रोल रुम पर एसपी गौरव तिवारी ने उनके मालिकों को सौंपा। अपना खोया मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे और सभी ने पुलिस को उनके इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।
अन्य राज्यों से भी मिले मोबाइल
अभियान के तहत रतलाम पुलिस द्वारा लगभग 250 से अधिक मोबाईल की ट्रेकिंग की गई। गुम हुए मोबाईल मध्य प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों से 40 मोबाईल रिकवर किये गये। गुम मोबाईल अभियान के तहत अब तक लगभग कुल 40 लाख 57 हजार रूपये के 308 गुम मोबाईल बरामद किये जा चुके हैं।