Snake Entered The Wedding Pandal : शादी में पहुंचा सांप, चारों ओर मची अफरा तफरी
शादी समारोह में मेहमान एक दूसरे से मिलने - मिलाने और जश्न में दुबे हुए थे तभी अचानक ऐसा हुआ कि हड़कंप मच गया। शादी के खुशनुमा माहौल में एक दम से चीख पुकार मचने लगी।;
दमोह। शादी समारोह में मेहमान एक दूसरे से मिलने - मिलाने और जश्न में दुबे हुए थे तभी अचानक ऐसा हुआ कि हड़कंप मच गया। शादी के खुशनुमा माहौल में एक दम से चीख पुकार मचने लगी।यह मामला दमोह जिले के हटा ब्लॉक के रसीलपुर गांव का यहां रजक परिवार के घर बारात आई थी और मेहमान खाना खा रहे थे। चारों ओर शादी का जश्न चल रहा था। इसी दौरान दो सांप अचानक से शादी पंडाल में पहुंच गए। सांप अठखेलियां करते हुए पूरे पंडाल में घूमने लगे।
यह घटना मंगलवार की रात की है। रजक परिवार के लोग उस समय सख्ते में आ गए, जब सांपों का जोड़ा शादी पंडाल में पहुंच गया। जैसे ही शादी में शामिल होने आए लोगों ने सांपों को अठखेलियां करते देखा, तो उनकी सांसें अटक गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग अपनी जान बचाकर किसी तरह भागे। काफी देर कि मसकद के बाद सांप का पकड़ लिया गया जिसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
दरअसल ,मंगलवार रात रसीलपुर गांव में रजक परिवार के घर बारात आई थी और मेहमान खाना खा रहे थे। चारों ओर शादी की खुशियों का माहौल था। इसी दौरान दो सांप अचानक से शादी पंडाल में पहुंच गए। सांप अठखेलियां करते हुए पूरे पंडाल में घूमने लगे। जैसे ही लोगों ने सांपों को देखा तो शादी पंडाल से भागना शुरू कर दिया। वहीं, कुछ लोगों ने सांप को भगाने का प्रयास किया, जिससे एक सांप भाग गया, लेकिन दूसरा टेबिल के नीचे घुसने लगा। इसके बाद एक युवक ने प्लास्टिक के डिब्बे में किसी तरह सांप को पकड़ा और फिर जंगल में छोड़ा। सांपों के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली जिसके बाद पुनः शादी की रुकी हुई गतविधि पुनः शुरू हो पाई।