मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से कुछ राहत, तापमान में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी
मध्यप्रदेश में पांच दिन से लगातार तापमान बढ़ने से कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। अभी मौसम उतार-चढ़ाव वाला रहने की संभावना है। दो नए सिस्टम बनने से 27-28 दिसंबर को फिर ठंड बढ़ सकती है। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी और बारिश के भी आसार हैं।;
भोपाल। मध्यप्रदेश में पांच दिन से लगातार तापमान बढ़ने से कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। अभी मौसम उतार-चढ़ाव वाला रहने की संभावना है। दो नए सिस्टम बनने से 27-28 दिसंबर को फिर ठंड बढ़ सकती है। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी और बारिश के भी आसार हैं। इसका प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन और भोपाल समेत राजस्थान और गुजरात से लगे जिलों में असर रहेगा। इन इलाकों में बादल छाने से लेकर हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार से लगातार दो सिस्टम 24 और 26 दिसंबर को आएंगे। बारिश के साथ ठंड भी बढ़ सकती है। अभी तीन दिन तक तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा।
9 डिग्री पर पहुंचा भोपाल का न्यूनतम तापमान
देश में पांच दिन से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इंदौर में पारा तो सामान्य से करीब दो डिग्री ऊपर चढ़कर 11 डिग्री के पार पहुंच गया। भोपाल में भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया। दिन में भी पारा 22 डिग्री से ऊपर आ गया है। दिन और रात में कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली है। इससे पहले कई इलाकों में तापमान 1 डिग्री से भी नीचे चले गए थे।