GWALIOR CRIME NEWS ; ग्वालियर से भाजपा नेता के बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भाजपा नेता के बेटे ने बुधवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को हिरासत में लिया और पंचनामा कर कार्रवाई शुरू की।;
ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भाजपा नेता के बेटे ने बुधवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को हिरासत में लिया और पंचनामा कर कार्रवाई शुरू की। आत्महत्या करने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। मृतक भाजपा नेता जंग बहाुदर उर्फ कक्का के बेटे थे। बेटे के अचानक उठाए इस कदम के चलते परिवार में शोक की लहर है।
आत्महत्या करने की वजह अभी तक सामने नहीं आई
मिली जनकारी के अनुसार भाजपा नेता जंग बहाुदर उर्फ कक्का के बेटे देवेंद्र उर्फ लला तोमर ने किसी वजह से अलीजा बाग शिंदे की छावनी में अपने मकान में फांसी लगा ली। सुबह परिवार के लोगों को फांसी लगाने की बात का पता लगा, तो परिजनों ने किसी तरह घटना की सूचना पुलिस को दी। फ़िलहाल इस हादसे को लेकर हर एंगल से कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा होने की उम्मीद है।