ELECTION 2023; 3 नवंबर को MP आएंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, चुनावी रैली कर जनता से करेंगे वोट की अपील, तैयारी शुरू
बता दें कि अखिलेश यादव छतरपुर में चुनावी रैली कर प्रत्याशी पुष्पेंद्र अहिरवार के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। जिसको देखते हुए आगमन की तैयारी शुरू कर दी है।;
भोपाल ; मध्यप्रदेश में चुनाव होने में महज 15 दिन का समय बचा है। ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी के बाद अब अन्य दलों ने भी चुनावी तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी चुनावी मैदान में उत्तार चुके है। इसी सिलसिले में कल यानि की 3 नवंबर को अखिलेश यादव छतरपुर में जनसभा कर कार्यकर्ताओं के अंदर जीत का जोश भरेंगे, साथ ही जनता को साधने का प्रयास करेंगे।
रीवा के बाद अब बुंदेलखंड में होगी चुनावी सभा
बता दें कि अखिलेश यादव छतरपुर में चुनावी रैली कर प्रत्याशी पुष्पेंद्र अहिरवार के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। जिसको देखते हुए आगमन की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रीवा के बाद अब बुंदेलखंड में चुनावी सभा कर प्रत्याशी के हित में प्रचार प्रसार करेंगे। चुनावी माह में अखिलेश यादव का मध्य प्रदेश दौरा काफी महत्व माना जो रहा हैं। जिसके चालते बीजेपी और कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते हैं। बता दें कि प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने है। ऐसे में राजनीतिक दलों के पास जनता को रिझाने के लिए केवल कुछ ही दिनों का समय बचा है।