जेल में पिटाई के मामले में एसपी करेंगे जांच, कैदी का दूसरी जेल में होगा ट्रांसफर
कैदी के परिजनों ने बीना न्यायालय में की थी शिकायत, न्यायाधीश ने कैदी के बयानों पर जांच के आदेश दिए। पढ़िए पूरी खबर-;
सागर। एसडीएम मनोज चौरसिया खुरई उपजेल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। बीते दिनों जेलर श्वेता मीना द्वारा कैदी राकेश यादव की पिटाई का मामला सामने आया था। इसे लेकर कैदी के परिजनों ने बीना न्यायालय में शिकायत की थी। न्यायाधीश ने कैदी के बयानों पर जांच के आदेश दिए हैं। कैदी की दोबारा मेडिकल जांच व उसे दूसरी जेल में ट्रांसफर करने के आदेश दिए हैं। न्यायाधीश के आदेश पर सागर एसपी मामले की जांच करेंगे।
वहीं महिला जेलर का कहना है कि खुरई उपजेल में बीते मंगलवार सुबह परेड के दौरान महिला जेलर श्वेता मीणा पर जेल में बंद विचाराधीन बंदी ने अभद्रता करते हुए धक्का देकर गिरा दिया था। जेलर गिर गईं और उन्हें चोट आई थी। जेलर ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों व एसडीएम को दी। इसके बाद शहरी थाने में बंदी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने व हमला करने के तहत धारा 353, 294, 332,186 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था। राकेश यादव जेल में हत्या के प्रयास के मामले में पंधव गांव थाना भानगढ़ निवासी विचाराधीन बंदी है।