विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रवेश को लेकर स्पीकर गौतम ने बताई यह गाइडलाइन

मध्यप्रदेश विधानसभा के स्पीकर गिरीश गौतम ने स्पष्ट कया है कि 20 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान उन विधायकों, मीडिया कर्मियाें, अधिकारियों एवं कर्मचारियों आदि को प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जिन्होंने कोराना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए होंगे। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी अनिवार्य होगा। गौतम ने यह भी बताया कि सत्र के सुचारू संचालन के लिए 19 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी और 20 दिसंबर की सुबह कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी।;

Update: 2021-12-16 06:56 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के स्पीकर गिरीश गौतम ने स्पष्ट कया है कि 20 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान उन विधायकों, मीडिया कर्मियाें, अधिकारियों एवं कर्मचारियों आदि को प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जिन्होंने कोराना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए होंगे। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी अनिवार्य होगा। गौतम ने यह भी बताया कि सत्र के सुचारू संचालन के लिए 19 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी और 20 दिसंबर की सुबह कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। स्पीकर श्री गौतम ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सावधानी व सतर्कता की जरूरत है। सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।

Tags:    

Similar News