INDORE NEWS; यात्रियों के हित में रेल प्रशासन का बड़ा फैसला, त्योहार सीजन में इंदौर-जयपुर के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
बता दें दिवाली के पहले इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन दो फेरे लगाएंगी। जिसमें जयपुर से इंदौर के लिए 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को संचालित किया जाएगा। वहीं इंदौर से जयपुर के लिए 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को संचालन किया जाएगा।;
इंदौर ; त्योहार सीजन को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। अक्सर फेस्टिवल के दौरान ट्रेन में काफी भीड़ होती है। जिसके चलते यात्रियों को सफर के दौरान काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की समस्या को देखते हुए इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह खास ट्रेन देवास, उज्जैन, कोटा, सवाई माधोपुर से होकर गुजरेगी।
यहां देखें पूरी डिटेल
बता दें दिवाली के पहले इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन दो फेरे लगाएंगी। जिसमें जयपुर से इंदौर के लिए 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को संचालित किया जाएगा। वहीं इंदौर से जयपुर के लिए 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को संचालन किया जाएगा। इंदौर-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल इंदौर से तय तारीखों में रात 10.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन तय तारीखों में रात 9.05 बजे जयपुर से चलकर अगले दिन सुबह 7.15 बजे इंदौर आएगी। रेलवे द्वारा शुरू की गई इस विशेष ट्रेन से यात्रियों को सफर में काफी राहत मिलेगी।