Ujjain: उज्जैन में बरपा रफ्तार का कहर, दो ट्रकों के बीच हुई भीषण टक्कर, लगी आग
जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी की टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई आग लगने से दोनो और लंबा जाम लग गया।;
Ujjain: उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में अल सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहां दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई आग लगने से दोनो और लंबा जाम लग गया।
जानकारी के मुताबिक घटना उज्जैन के उन्हेल थाना क्षेत्र स्टेट हाइवे 17 की बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आज उन्हेल रोड पर दो ट्रकों में भीषण टक्कर की खबर मिली है। यह दुर्घटना इतनी भयावह थी कि इस घटना में वाहनों में तो आग लगी ही साथ ही हालांकि अभी इस घटना के बाद किसी के मौत की खबर नहीं मिली है। गई। भैरवगढ़ थाना पुलिस जानकारी लगते ही तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई थी।