BHOPAL NEWS; दर्दनाक हादसा ! तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंद, युवक ने तोडा दम, कैमिकल से भरा टैंकर पलटने से मचा हड़कप

Update: 2023-09-29 14:48 GMT

भोपाल ; मध्यप्रदेश में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। आए दिन हो रहे सड़क हादसे की वजह से लोगों की मौत हो रही है। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूग करने का प्रयास कर रहे है। लेकिन इसके बाद भी रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक और भीषण हादसा भोपाल-इंदौर हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब सात बजे हुआ। जहां अचानक तेज रफतर पलट गई। जिसकी वजह से टैंकर में रखा सारा केमिकल सड़क पर फैल गया। जिसकी वजह से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही की इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू की।

बस की चपेट में आने से युवक की मौत

तो वही दूसरी तरफ खरगोन जिले के भीकनगांव में भीषण सड़क हादसा हो गया। मुख्यमंत्री की सभा में जा रही बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। हादसे की वजह से चारों तरफ हड़कप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के पहिये में फंसे बाइक सवार के शव को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News