UJJAIN NEWS; MP में तेज रफ्तार का कहर जारी, कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर युवक की मौत
मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज रफतार का कहर देखने को मिला। जहां बाइक सवार एक युवक को चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। इस वजह से युवक की मौके पर मौत हो गई।;
उज्जैन ; मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज रफतार का कहर देखने को मिला। जहां बाइक सवार एक युवक को चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। इस वजह से युवक की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने जब यह घटना देखी तो घायलों को तत्काल प्रभाव से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन तब तक डॉक्टर से युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की।
परिवार में पसरा मातम
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम दिनेश डाबी है, जो कि उज्जैन के संजयनगर का रहने वाला था। दिनेश पेशे से ठेकेदार है। इसी सिलसिले दिनेश को अक्सर काम के लिए अलग अलग जगह जाना पड़ता है। जिसके चलते दिनेश सोमवार शाम अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने निकला था। इस दौरान मंछामन से गऊघाट रेलवे कॅालोनी के पास से गुजरते समय उसे अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और दिनेश की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की। तो वही बेटे की अचानक हुई मौत से परिवार में शोक की लहर है।