बरखेड़ा नाथू में सौ एकड़ जमीन पर बनेगा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स

राजधानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोटर््स कॉम्प्लेक्स बनाने की कवायद एक बार शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 साल पहले इस कॉम्पलेक्स को बनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद नाथू बरखेड़ा में करीब 100 एकड़ जमीन पर 103 करोड़ रुपए की लागत से यह निर्माण कराया जाएगा।;

Update: 2022-08-20 15:18 GMT

 निर्माण के लिए जारी हुए टेंडर, 11 साल शुरु हुआ काम

 103 करोड़ की लागत से एक साल में तयार होगा कॉम्पलेक्स

भोपाल। राजधानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोटर््स कॉम्प्लेक्स बनाने की कवायद एक बार शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 साल पहले इस कॉम्पलेक्स को बनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद नाथू बरखेड़ा में करीब 100 एकड़ जमीन पर 103 करोड़ रुपए की लागत से यह निर्माण कराया जाएगा। यह काम संबंधित एजेंसी को 12 माह की समय सीमा में पूरा करना होगा। इसके लिए मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड ने टेंडर जारी किए गए हैं। इधर, ट्रिपल आईटी को शहर में स्थित आरजीपीवी में जगह देने की तैयारी की जा रही है। 

दरअसल, स्पोटर््स कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए पूर्व में खेल विभाग को 50 एकड़ जमीन सौंपी गई थी। बाद में खेल विभाग के द्वारा 50 एकड़ अतिरिक्त जमीन की मांग पर जिला प्रशासन से की गई थी। इसके बाद पास में ही ट्रिपल आईटी को आवंटित 50 एकड़ जमीन वापस लेकर विभाग को सौंप दी गई है। अब इसके लिए टेंडर प्रक्रिया कराई जा रही है।  

- फुटबाल, हॉकी स्टेडियम बनेगा

स्टेडियम का काम तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। जिसमें करीब 10 हजार क्षमता वाला फुटबाल स्टेडियम, 4 हजार क्षमता के दो हॉकी स्टेडियम, पार्किंग, इंटर्नल और सर्विस रोड, लैंडस्केपिंग, हॉर्टिकल्चर, सोलर पैनल, बाउंड्री वाल, गेट, गॉर्डरूम, सीवेज सिस्टम सहित स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। दूसरे चरण में ग्राम नाथू बरखेड़ा में इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और तीसरे चरण में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। 

- 2011 में की थी घोषणा, 11 साल बाद हो रहे टेंडर 

2011 के वर्ल्ड कप जीतने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद जमीन की तलाश शुरू हुई। चार साल बाद 2015 में क्रिकेट स्टेडियम के लिए बरखेड़ा नाथू में 50 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया। जमीन आवंटन होने के बाद भी यहां निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। 

Tags:    

Similar News