पीएम मोदी-गृहमंत्री शाह के दौरों को ऐतिहासिक बनाएगी प्रदेश भाजपा
प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं के मध्यप्रदेश दौरों को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरु कर दी है। भाजपा दफ्तर में गुरुवार को प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में नेताओं ने आयोजनों की रुपरेखा को लेकर मंथन किया और तय किया कि शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में पार्टी अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी।;
भोपाल। प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं के मध्यप्रदेश दौरों को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरु कर दी है। भाजपा दफ्तर में गुरुवार को प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में नेताओं ने आयोजनों की रुपरेखा को लेकर मंथन किया और तय किया कि शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में पार्टी अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी। इसके लिए संबंधित जिलों के अध्यक्षों सहित प्रदेश के नेताओं को टास्क सौंपे गए है। बैठक में प्रधानमंत्री के भोपाल में रोड शो के रुट को लेकर भी मंथन किया गया। प्रस्तावित रुट प्रधानमंत्री कार्यालय भेजेे जाएगे, जहां से सहमति मिलते ही रोड शो की तैयारियां भी शुरु हो जाएगी।
रोड शो के रूट को लेकर हुआ विचार-विमर्श
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को एक दिवसीय प्रवास पर धार और भोपाल पहुंच रहे है,जबकि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट और भाजपाध्यक्ष जे.पी. नड्डा 30 जून को खरगौन आएंगे। प्रदेश भाजपा इन नेताओं के प्रवास के दौरान होने वाले आयोजनों को एतिहासिक बनाने की तैयारी में है।
शीर्ष नेताओं के साथ दो घंटे तक चर्चा चली
गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने अपनी कोर टीम के साथ शीर्ष नेताओं के साथ करीब दो घंटे तक मंथन किया और प्रवास के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा पर चर्चा की। बैठक में आयोजन को पूर्ण कराने नेताओं की जिम्मेदारी भी तय की गई। जानकारों की माने तो पीएम के रोड शो को लेकर दो रूटों पर चर्चा की गई है। इसमें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल तक और स्टेट हैंगर से कार्यक्रम स्थल तक रोड शो मंथन किया गया है।
कार्यक्रम स्थल का ब्यौरा भेजा जाएगा पीएमओ
बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर भी चर्चा की गई है। बताया गया है कि प्रदेश संगठन द्वारा प्रधानमंत्री के रोड शो और प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल की जानकारी पीएमओ भेजी जाएगी, जहांं से अनुमति मिलते ही दोनों कार्यक्रमों को लेकर तैयारी को तेज कर दिया जाएगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी मौजूद रहे।