राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की निकाय चुनाव की घोषणा: दो चरणों में होंगे चुनाव, 6-13 जुलाई को मतदान, 17-18 जुलाई को आएंगे नतीजे
मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बुधवार की शाम प्रदेश के नगरीय निकायों के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके तहत चुनाव दो चरणाें में होंगे। 6 और 13 जुलाई को पहलेे और दूसरे चरण का मतदान होगा और 17-18 जुलााई को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ अब प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में भी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इससे पहले पंचायत चुनावों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता लागू थी।;
भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बुधवार की शाम प्रदेश के नगरीय निकायों के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके तहत चुनाव दो चरणाें में होंगे। 6 और 13 जुलाई को पहलेे और दूसरे चरण का मतदान होगा और 17-18 जुलााई को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ अब प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में भी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इससे पहले पंचायत चुनावों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता लागू थी।
11 जून से जमा होंगे नामांकन
निर्वाचन आयुक्त द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 11 जून से नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा। 18 जून को नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तारीख रहेगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून रहेगी। 22 जून को ही प्रतीक चिन्हों का आवंटन हो जाएगा। इसके बाद प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा। दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। निर्वाचन चुनाव परिणाम की घोषणा पहले चरण की 17 जुलाई को होगी। दूसरे चरण के परिणामों की घोषणा 18 जुलाई को की जाएगी। इसके साथ लागू चुनाव आचार संहिता समाप्त हो जाएगी।