राज्य स्तरीय जल संसद का शुभारंभ 11 को रायसेन से, मुख्यमंत्री शिवराज वर्चुअल होंगे शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 अप्रैल को रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील में राज्य स्तरीय जल संसद कार्यक्रम में वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से (वर्चुअल) जलाभिषेक अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में जिलों में चिन्हित किए गए अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर अभियान के तहत उन कार्यों का भी प्रदेशव्यापी शुभारंभ करेंगे जो अब तक शुरू नहीं हुए है।;

Update: 2022-04-09 06:20 GMT

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 अप्रैल को रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील में राज्य स्तरीय जल संसद कार्यक्रम में वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से (वर्चुअल) जलाभिषेक अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में जिलों में चिन्हित किए गए अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर अभियान के तहत उन कार्यों का भी प्रदेशव्यापी शुभारंभ करेंगे जो अब तक शुरू नहीं हुए है। 

प्रत्येक पंचायत में ग्राम सभा

मप्र के सभी जिलों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में भी जल अभिषेक अभियान के कार्यों का प्रदेश व्यापी शुभारंभ होगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन कर वर्षा जल संरक्षण तथा भूजल संवर्धन कार्य शुभारंभ किए जाएंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इसके पूर्व सुबह 9 बजे से सभी जिलों की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर वर्षा जल संरक्षण तथा भूजल संवर्धन के नए कार्यो का शुभारंभ होगा। 

सांसद, मंत्री, विधायक तथा पंचायत प्रतिनिधि होंगे शामिल

ग्राम सभा का आयोजन उसी स्थान पर किया जाएगा। जहां पर वृहद आकार का कोई नवीन कार्य प्रारंभ किया जायेगा। ग्राम सभा के इस आयोजन में सांसद, मंत्री, विधायक तथा पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी उनकी सुविधा अनुसार सहभागी बनने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। ग्राम सभा में ग्रामीणों की समुचित उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के सभी सदस्य, विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत व्यक्ति मूलक तथा सामुदायिक जल संरक्षण व संवर्धन कार्यो के हितग्राहियों, पुष्कर धरोहर अभियान और वाटरशेड परियोजनाओं के उपयोगकर्ता समूहों के सदस्य अमृत सरोवर के उपयोगकर्ता समूहों के सदस्य, देवारण्य उपयोजना के हितग्राहियों, कृषि व जल संरक्षण पर आधारित महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के प्रतिनिधियों को अनिवार्यतः आमंत्रित किया जाएगा।

कार्यक्रम का विभिन्न माध्यमों से होगा लाईव टेलीकास्ट

ग्राम सभा के बाद कार्य स्थल जहां पर वर्षा जल संरक्षण तथा भूजल संवर्धन के नवीन कार्य का शुभारंभ हुआ है वहां से ग्राम पंचायत कार्यालय तक जल यात्रा का आयोजन किया जाए। इस जल यात्रा में ग्राम सभा के सहभागियों के अलावा अन्य ग्रामीण भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में रायसेन जिले में आयोजित राज्य स्तरीय जल संसद के कार्यक्रम का विभिन्न माध्यमों से लाईव टेलीकास्ट प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नागरिकों को सहभागी बनाने और मुख्यमंत्री का संबोधन सुनने के लिए सभी जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में आवश्यक व्यवस्था की जाएगी

Tags:    

Similar News