ECI Notice To Priyanka Gandhi : मोदी पर बयानबाजी प्रियंका को पड़ी भारी, चुनाव आयोग ने मांगा स्पष्टिकरण
चुनावी समर में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी को पीएम पर बयानबाजी भारी पड़ गई है। BHEL को लेकर पीएम मोदी पर दिए गए बयान के चलते चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी से 16 नवंबर तक स्पष्टीकरण मांगा है।;
भोपाल। चुनावों को लेकर सभी नेता मंत्री एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। चुनाव घोषणा के साथ ही शुरू हुआ वार पलटवार का यह सिलसिला लगातार जारी है। इस सिलसिले में हर दिन नए-नए नजारे देखने को मिल रहे हैं। इसके चलते चुनावी समर में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी को पीएम पर बयानबाजी भारी पड़ गई है। BHEL को लेकर पीएम मोदी पर दिए गए बयान के चलते चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी से 16 नवंबर तक स्पष्टीकरण मांगा है।
संवेर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली के बाद प्रियंका गंधी की सभा आयोजित की गई थी। जिसमें उन्होंने बीएचईएल को लेकर बयान दिया था। उन्होंने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल भोपाल के बीएचईएल को बेचे जाने पर सवाल किया था। साथ ही कहा था कि "बताएं मोदी जी किसको दे दिया, अपने बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को क्यों दे दिया।"
प्रियंका गांधी के इस बयाने पर बीजेपी ने आपत्ति ली थी और आयोग को लिखित में शिकायत की गई थी। आयोग ने इसपर कार्रवाई करते हुए प्रियंका गांधी को नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने उनसे 16 नवंबर 2023 को रात आठ बजे तक स्पष्टीकरण देने को कहा है। चुनाव आयोग ने नोटिस में कहा है कि आपके विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उचित कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।