भोपाल में इस जगह बनेगा प्रदेश का पहला एलिवेटेड डबल डेकर 6 लेन, जानेें क्या बोले क्षेत्रीय विभाग
मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक में हुज़ूर विधानसभा को बड़ी सौगात मिली है। विधायक रामेश्वर शर्मा के क्षेत्र संत हिरदाराम नगर में प्रदेश का पहला एलिवेटेड डबल,डेकर 6 लेन ब्रिज बनेगा।;
भोपाल। मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक में हुज़ूर विधानसभा को बड़ी सौगात मिली है। विधायक रामेश्वर शर्मा के क्षेत्र संत हिरदाराम नगर में प्रदेश का पहला एलिवेटेड डबल,डेकर 6 लेन ब्रिज बनेगा। इस सौगात के साथ विधायक रामेश्वर शर्मा का क्षेत्र संत हिरदाराम नगर प्रदेश में हिस्ट्री मेकर बन गया है । यह ब्रिज लगभग 306 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। बता दें कि विधायक शर्मा लंबे समय से इस ब्रिज की मांग कर रहे थे जो कि मेट्रोपॉलिटन शहरों का विकास है। यह ब्रिज बनने के बाद संत हिरदाराम नगर प्रदेश का ऐसा पहला नगर होगा जिसके पास अपना एलिवेटेड डबल.डेकर 6.लेन ब्रिज होगा। इस डबल डेकर ब्रिज के बनने से बीआरटीएस की समस्या से मुक्ति मिलेगी साथ ही पार्किंग समस्या से जूझ रहे संत नगर को बड़ी राहत मिलेगी। आज मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। जिसके बाद विधायक शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया।