RAISEN NEWS: प्रदेश की पहली सोलर सिटी का लोकार्पण आज, बारिश के चलते नहीं उड़ा शिवराज का हेलीकाप्टर

Update: 2023-09-06 10:38 GMT

रायसेन: मध्यप्रदेश में चुनावी साल होने के चलते सीएम शिवराज इन दिनों प्रदेश की जनता के हित में सौगातों की झड़ी लगा दी है। इसी कड़ी में एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन के सांची में प्रदेश की पहली सोलर सिटी का लोकार्पण करने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारी पूरी कर दी है। लेकिन अचानक हुई तेज बारिश के चलते अभी तक सीएम कार्यक्रम स्थल में नहीं पहुंच सके है।

18 करोड़ से अधिक राशि से बनकर तैयार सोलर प्लांट

जानकारी के अनुसार सीएम दोपहर को भोपाल से सांची के लिए उड़ान भरने वाले थे। जिसके बाद सोलर सिटी का लोकार्पण करने के बाद, आमखेड़ा के पास खेल स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने वाले है। बता दें कि ग्राम नागोरी में 18 करोड़ से अधिक राशि से बनकर तैयार है सोलर पैनल प्लांट की वजह से लोगों को बिजली मिल सकेगी। इतना ही नहीं 3 मेगावाट बिजली का उत्पादन से सांची सहित आसपास का इलाका भी रोशन होगा।

Tags:    

Similar News