jabalpur news: बजरंग दल कार्यकर्ता के लापता भाई को जमीन में गाड़ने की सूचना से मचा हड़कप, मौके पर पहुंची पुलिस

18 जुलाई से गायब बजरंग दल कार्यकर्ता के भाई का कुछ पता नहीं चल पाया है। जिसकी तलाश परिजन सहित पुलिस लंबे समय से कर रही है। ऐसे में बीती रात बजरंग दल कार्यकर्ता के भाई जिसका नाम रमेश यादव है उसे एक अज्ञात नंबर से फ़ोन आता है और बताया जाता है कि उसके भाई की लाश को जमीन में गाड़ दिया गया है। जिसको सुनकर परिजनों के पैर ताले से जमीन खसक जाती है और मामले की पुष्टि करने मौके पर पहुंचते है।;

Update: 2023-07-26 13:22 GMT

जबलपुर :बॉलीवुड की मशहूर फिल्म दृश्यम आप सभी ने देखी होगी। जिसमे कैसे एक आईपीएस के बेटे को मारकर जमीन में गड़ा दिया जाता है और जब जमीन को खोदकर देखा जाता है। तो उसमे से एक इंसान की जगह कुत्ते की लाश निकलती है। ऐसा ही एक मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां 18 जुलाई से गायब बजरंग दल कार्यकर्ता के भाई का कुछ पता नहीं चल पाया है। जिसकी तलाश परिजन सहित पुलिस लंबे समय से कर रही है। ऐसे में बीती रात बजरंग दल कार्यकर्ता के भाई जिसका नाम रमेश यादव है उसे एक अज्ञात नंबर से फ़ोन आता है और बताया जाता है कि उसके भाई की लाश को जमीन में गाड़ दिया गया है। जिसको सुनकर परिजनों के पैर ताले से जमीन खसक जाती है और मामले की पुष्टि करने मौके पर पहुंचते है।

इंसान की जगह बोरी में निकली कुत्ते की लाश

इस दौरान परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन को खोदकर देखने की अनुरोध करते है। लेकिन पुलिस द्वारा ऐसा करने से माना कर दिया जाता है। जिस पर बजरंग दल कार्यकर्ता और परिजन जमीन को खोदना शुरू करते है। इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एसडीएम की अनुमति लेते है और रात में ही खोदाई शुरू करते है। लेकिन उन्हें लाश नहीं मिलते। बल्कि उस जगहे पर सफेद बोरी में एक कुत्ते की लाश मिलती है। जिसको देखकर परिजनों को राहत तो जरूर आई। लेकिन अभी भी लापता रोहित यादव की तलाश जारी है।

परिजनों ने कैंट थाने गुमशुदगी की लिखाई रिपोर्ट

बता दें कि रोहित यादव 18 जुलाई से घर से गायब है, वे डेयरी व्यवसाई हैं, परिजनों ने उसे कई जगह तलाशा लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो 19 जुलाई को परिजनों ने कैंट थाने में रोहित की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस के साथ-साथ परिजन भी लगातार रोहित को तलाश कर रहे थे। इसी बीच 25 जुलाई की रात रोहित के बड़े भाई रमेश यादव को अज्ञात फ़ोन कॉल के जरिए मौत की झूठी खबर दी जाती है। फ़िलहाल रोहित के गायब होने को लेकर पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला है। जिसकी वजह से परिजन काफी चिंतित है।

Tags:    

Similar News