इंदौर में हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं पर पथराव, राम मंदिर के धन संग्रहण के लिए निकली थी रैली
इंदौर डीआरपी लाइन से 50 पुलिसकर्मियों की टुकड़ी लेकर बड़े अफसर पहुंच गए, तनाव की स्थिति। पढ़िए पूरी खबर-;
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में हिंदू संगठन की रैली पर पथराव की खबर मिल रही है। घटना इंदौर जिले के गौतमपुरा के समीप स्थित ग्राम चांदन खेड़ी में हुई है। यहां मंगलवार दोपहर 1 बजे संगठन द्वारा अयोध्या के राम मंदिर के लिए धन संग्रह करने रैली निकाली जा रही थी। इसी दौरान लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए।
गौरतलब है कि इसी तरह की घटना 25 दिसंबर शुक्रवार को उज्जैन में सामने आई थी। वहां भी बेगमबाग क्षेत्र में राम मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह करने के लिए निकले हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की रैली पर पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर करीब एक बजे कुछ कार्यकर्ता मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। इससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई। कुछ ही देर में पत्थर बरसने लगे। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात था। बताया जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में रैली पर पथराव करते हुए डंडे बरसाए गए। सूचना मिलते ही इंदौर डीआरपी लाइन से 50 पुलिसकर्मियों की टुकड़ी लेकर बड़े अफसर पहुंच गए।
दर्जन भर से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। घटना के बाद हिंदूवादी संगठन के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।