Nagda train stoppage : ट्रेन का नागदा में हुआ स्टॉपेज शुरू, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सूरत से चलकर मुजफ्फरपुर को जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन का शुक्रवार से नागदा में भी ठहराव शुरू हुआ।;

Update: 2023-09-02 06:00 GMT

रिपोर्ट राकेश कानूनगो

नागदा। सूरत से चलकर मुजफ्फरपुर को जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन का शुक्रवार से नागदा में भी ठहराव शुरू हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया ओर रतलाम डिवीजन के डीआरएम ने नागदा पहुंचकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर ट्रेन ड्राइवर का माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इसके बाद इन अतिथियों द्वारा 10 बजे ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सी एम अतुल ने कहा कि नागदा में बड़ी संख्या में उत्तरप्रदेश और बिहार के लोग निवास करते हैं, इस ट्रेन के नागदा रेलवे स्टेशन पर रुकने से इन लोगों को लाभ होगा। इसके पूर्व रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सभा का भी आयोजन किया गया । जिसमें सांसद अनिल फिरोजिया भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओपी गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में रतलाम डिवीजन के डीआरएम ने स्वागत भाषण दिया व संचालन सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान नागदा के लोगों को नई सौगात देने हेतु भारतीय जनता पार्टी नागदा के मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल के नेतृत्व में क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया का भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यह जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी जटिया द्वारा दी गई है।

Tags:    

Similar News