बिना हेलमेट चैकिंग पाइंट पर रोका तो एएसआई से गालीगलौज
भोपाल। हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित सिंधी कॉलोनी चौराहे पर रविवार सुबह चैकिंग पाइंट पर बिना हेलमेट के मोबाइल पर बातचीत करते हुए बाइक चला रहे युवक को रोका तो उसने जमकर हंगामा किया। उसने अपने दो दर्जन से अधिक साथियों को भी बुला लिया और चैकिंग पाइंट पर लगे एएसआई से गालीगलौज शुरू कर दी। एएसआई ने वायरलेस सेट पर घटना की जानकारी हनुमानगंज पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी अपने साथियों के साथ बाइक छोड़कर भाग निकला।;
भोपाल। हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित सिंधी कॉलोनी चौराहे पर रविवार सुबह चैकिंग पाइंट पर बिना हेलमेट के मोबाइल पर बातचीत करते हुए बाइक चला रहे युवक को रोका तो उसने जमकर हंगामा किया। उसने अपने दो दर्जन से अधिक साथियों को भी बुला लिया और चैकिंग पाइंट पर लगे एएसआई से गालीगलौज शुरू कर दी। एएसआई ने वायरलेस सेट पर घटना की जानकारी हनुमानगंज पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी अपने साथियों के साथ बाइक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने एएसआई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ गालीगलौज और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की बाइक के नंबर के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार एएसआई गजेंद्र सिंह ट्रैफिक थाने में पदस्थ है। रविवार सुबह उनकी ड्यूटी सिंधी मार्केट चौराहे पर थी। वे अपने साथ दो अन्य कर्मचारियों के साथ चैकिंग पाइंट में थे। इसी बीच एक बाइक सवार वहां से गुजरा। वह हेलमेट नहीं पहने था और चलती बाइक पर मोबाइल पर बातचीत करते हुए जा रहा था। एएसआई ने उसे रोका तो वह बदतमीजी करने लगा। वह कहने लगा कि मुझे रोज रोककर परेशान करते हो। इसके बाद उसने अपने साथियों को कॉल कर बुला लिया। करीब दो दर्जन लोग पहुंचे और चैकिंग कर रहे स्टाफ से बदसलूकी करने लगे। इस दौरान आरोपी बाइक सवार ने एएसआई से गालीगलौज कर दी। जब हनुमानगंज थाने से बल पहुंचा तो आरोपी बाइक छोड़कर अपने साथियों के साथ फरार हो गया।