गहना के निस्वार्थ प्यार और संघर्ष की कहानी 'गौना एक प्रथा'

एक प्रथा' नामक शो प्रस्तुत किया है जो इस 10 जुलाई से दर्शकों की टीवी स्क्रीन पर प्रस्तुत होगा।;

Update: 2023-07-07 06:50 GMT

गौना भारत के कुछ राज्यों में प्रचलित विवाह से जुड़ा एक रिवाज है। इसके तहत शादी के बाद भी कुछ वर्षों तक दुल्हन अपने मायके में रहती है और जब वो थोड़ी सयानी हो जाती है तब उसे पूरे गाजेबाजे और बारात जैसे समारोह के साथ उसके ससुराल विदा किया जाता है। इसपर प्रकाश डालते हुए शेमारू उमंग ने दर्शकों के मनोरंजन के स्तर को एक पायदान ऊपर ले जाते हुए 'गौना एक प्रथा' नामक शो प्रस्तुत किया है जो इस 10 जुलाई से दर्शकों की टीवी स्क्रीन पर प्रस्तुत होगा।जहाँ, गौना की प्रथा से जुड़ी गहना की कहानी और उसके त्याग को दर्शकों के समक्ष पेश किया गया है। दिलों को छू लेने वाला यह फॅमिली ड्रामा शो गहना (कृतिका देसाई द्वारा अभिनीत किगहना के निस्वार्थ प्यार और संघर्ष की कहानी 'गौना एक प्रथा'रदार), गौरव (रोहित पुरोहित द्वारा अभिनीत किरदार) के इर्द-गिर्द घूमती है जहाँ गहना शादी के बाद होने वाली गौना की प्रथा को पूरा करने को लेकर प्रतिबद्ध है, जिसे देखना दर्शकों के लिए रोचक होगा। .

'गौना एक प्रथा' की मुख्य अभिनेत्री कृतिका देसाई ने अपने किरदार के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे गहना का किरदार निभाने का मौका मिला जो बहुत दृढ़ और ताकतवर है। यह एक ऐसा किरदार है जो प्रेम, त्याग और लचीलेपन की जटिलताओं को उजागर करता है। मैं गहना की जीवन यात्रा को पर्दे पर लाने के लिए रोमांचित हूं और मुझे विश्वास है कि दर्शक उसके जीवन में आने वाले संघर्ष और उनकी भावनाओं से जुड़ेंगे। गहना के जीवन को गहराई से समझना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मुझे यह अवसर देने के लिए मैं शेमारू उमंग टीम की आभारी हूं।"

Tags:    

Similar News