स्ट्रेचर नहीं मिला, ठेले पर रखकर एंबुलेंस तक लाना पड़ा शव, परिजनों का आरोप- ऑक्सीजन की कमी से मौत

मुरैना जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाए गए एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद जब परिजन को स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुआ तो परिजन को उसका शव हाथ ठेले पर रखकर एंबुलेंस तक लाना पड़ा। परिजन ने आरोप लगाया कि युवक की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई।;

Update: 2021-05-11 06:06 GMT

मुरैना. मुरैना जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाए गए एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद जब परिजन को स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुआ तो परिजन को उसका शव हाथ ठेले पर रखकर एंबुलेंस तक लाना पड़ा। परिजन ने आरोप लगाया कि युवक की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई।

मुरैना निवासी कल्लू को उसके पिता रात उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए थे।  सुबह उसकी मौत हो गई। डॉक्टर्स ने उसके पिता से शव ले जाने को कहा, लेकिन उस वक्त वहां स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं था। ऐसे में कल्लू के पिता एक हाथ ठेले को वार्ड तक ले गए और शव को उस पर रखकर एंबुलेंस तक लेकर आए। 

मृतक के पिता ने बताया कि जब वे अपने बेटे को यहां लेकर आए तो उसे तत्काल ऑक्सीजन नहीं मिली। जबकि उसे ऑक्सीजन की बहुत जरूरत थी। यदि समय पर ऑक्सीजन मिल जाती तो उसकी मौत नहीं होती। हालांकि सीएमएचओ डॉ. एडी शर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। सभी मरीजों को जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन दी जा रही है।

Tags:    

Similar News