Mp Rani Durgavati University रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया घेराव, पुलिस के साथ झड़प
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में वकालत की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय के गेट पर तालाबंदी किये जाने की घटना से पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प की खबरें भी सामने आई है। जिस कारण से कई छात्रों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।;
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (university) में वकालत (law) की पढ़ाई करने वाले छात्रों (student) ने घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय के गेट (gate) पर तालाबंदी किये जाने की घटना से पुलिस (police) और छात्रों के बीच हुई झड़प की खबरें भी सामने आई है। जिस कारण से कई छात्रों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय मेंं लॉ की पढ़ाई करने वाले छात्रों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में छात्रों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन को सूचना भी दी गई थी। आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्रों द्वारा तालाबंदी करने के समय पुलिसकर्मियों ने रोक टोक की। जिसके बाद पुलिस और छात्राें के बीच तेज झड़प हो गई। वही इस मामले में विद्यार्थियों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ हाथापाई भी की।
छात्रों का आरोप
विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करने वाले लॉ संगठन के छात्र नेताओं का आरोप है कि मारपीट करते हुए पुलिसकर्मियों ने उनके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रों का आरोप है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बल का प्रयोग किया जिससे छात्रों मेंं आक्रोश है।
लॉ छात्र संगठन ने पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के आरोपों से यह मामला उग्र होता दिखाई दे रहा है। हालांकि इस मामले में विश्वविद्यालय की ओर से किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है। लाठीचार्ज की घटना के बाद से विश्वविद्यालय मे छात्र एकता दिखाई दे रही है।