उज्जैन : निगम ठेकेदार की मौत मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप, कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
ठेकदार की मौत के बाद उसके परिजनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी न्याय की लगाई थी गुहार। पढ़िए पूरी खबर-;
उज्जैन। जिले के चिंतामन थाने में हुई नगर निगम ठेकेदार शुभम खण्डेलवाल की मौत के मामले में आज उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किये हैं। ठेकदार की मौत के बाद उसके परिजनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी न्याय की गुहार लगाई थी।
पिछले दिनों उज्जैन नगर निगम में ठेकेदारी करने वाले ठेकेदार शुभम खण्डेलवाल ने खुद की गाड़ी में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। शुभम की मौत के पहले उसका एक्सीडेंट भी हुआ था। शुभम ने मौत को गले लगाने के पहले उसे परेशान करने वाले उज्जैन निगम के दो उपयंत्री संजय खुजनेरी और नरेश जैन सहित उनके साथी चीनू का नाम सुसाइड नोट में लिखा था।
शुभम की मौत के बाद उसकी पत्नी ने भी इंदौर के सी 21 माल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इसके बाद उसकी पत्नी की हालत भी गंभीर बनी हुई है। आरोप है कि शुभम की मौत के बाद पुलिस ने निगम के दो उपयंत्री और उनके साथी पर प्रकरण तो दर्ज किया था लेकिन आज तक उनकी गिरफतारी के कोई प्रयास नहीं किये गए हैं।
इस मामले में शुभम के परिजनों ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से न्याय की गुहार लगाई थी। इसके बाद मामले में अब जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने आज मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, जहां 15 दिनों में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी आदेश दिए गये हैं।