संस्पेंड टीआई भदौरिया को रिजर्व उज्जैन किया ट्रांसफर - सीएम की नाराजगी के बाद हुई थी कार्रवाई, पीएचक्यू ने जारी किया आदेश
भोपाल - सीएम की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद हटाए गए इंदौर के टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया संस्पेंड कर दिया गया था। अब इंदौर से उज्जैन रिजर्व में भेजने के संबंध में पीएचक्यू ने आदेश जारी कर दिया है। भदौरिया के खिलाफ इंदौर पुलिस के बड़े अधिकारी ने जांच की है। जिसके बाद मुख्यालय ने उज्जैन भेजा है।
सूत्रों ने बताया कि पीड़ित पक्ष को धमकाने और जांच प्रभावित भी भदौरिया कोशिश कर चुका था। इस मामले की जानकारी डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना को सीपी हरिनारायण चारी मिश्रा ने दी थी। दरअसल, क्राइम ब्रांच में पदस्थ रहते हुए निरीक्षक धनेंद्र सिंह भदौरिया पर व्यापारियों को धमकाने और फर्जी एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद इंदौर सांसद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जानकारी दी थी। जिसके बाद आधे घंटे के अंदर ही भदौरिया को निलंबत कर दिया था। इस मामले में जांच भी पूरी हो चुकी है। भदौरिया पर आरोप हैं कि जमीन के मामले में घूस लेने के बाद एकपक्षीय कार्रवाई की गई। भदौरिया के कारतूत के बाद डीजीपी को भी बैठक में शर्मिंदा होना पड़ा था।