Accident clashess in Madhya Pradesh: हादसों का प्रदेश बना मध्य प्रदेश! जबलपुर में आदिवासी रिक्शा चालक की संदिग्ध मौत, तो डिंडोरी में डंपर ने मवेशियों को रौंदा

जबलपुर में आदिवासी रिक्शा चालक की संदिग्ध मौत हो गई तो दूसरी डिंडौरी में एक तेज रफ्तार डंपर मवेशियों को रौंद दिया। जानकारी के मुताबिक आदिवासी कुण्डम तहसील का रहने वाला था तो वहीं किकरझार गांव के पास रेत से भरे डंपर ने मवेशियों को रौंद दिया बताया जा रहा है कि सुबह मवेशियों को चराने ले जाया जा रहा था।;

Update: 2023-11-06 05:55 GMT

Accident clashess in Madhya Pradesh: जबलपुर। मध्य प्रदेश में सुबह सुबह दो घटनाए सामने आईं हैं। पहली जबलपुर में आदिवासी रिक्शा चालक की संदिग्ध मौत हो गई तो दूसरी डिंडौरी में एक तेज रफ्तार डंपर मवेशियों को रौंद दिया। जानकारी के मुताबिक आदिवासी कुण्डम तहसील का रहने वाला था मृतक रिक्सा चालक के नाम की पुष्टि जानसिंह से हुई है। वह जबलपुर में रहकर रिक्सा चलाता था। हांलाकि ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि उसकी मौत किस कारण से हुई है। घटना स्थल के पास ही खून बिखरा था। प्रथम दृष्टिया यह मामला आपसी रंजिश की हत्या का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि रिक्सा चालक जबलपुर के डिसिल्वा स्कूल के सामने मृत अवस्था में पड़ा था। घटना की सूचना पर स्थानियों ने पुलिस को दी है। मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा की उसकी मौत किस कारण से हुई है। बता दें कि यह मामला जबलपुर के थाना लार्डगंज स्थित निवाड़गंज का है।

डिंडौरी में तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा

तो वहीं डिंडोरी जिले के किकरझार गांव के पास रेत से भरे डंपर ने मवेशियों को रौंद दिया बताया जा रहा है कि सुबह मवेशियों को चराने ले जाया जा रहा था तभी रेत से भरे डंपर ने मवेशियों को रौंद दिया जिसमे 4 से 5 मवेशियों को घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वही डंपर आगे जाकर पलट गया। घटना के बाद डंपर चालक मौके पर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामिणों ने पुरे इलाके को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। जांच जारी है।

Tags:    

Similar News