बैरसिया की 125 छात्राओं को सिखाया ताइक्वांडो और मार्शल आर्ट
स्वामी विवेकानंद कॉलेज बैरसिया की 125 छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के लिए ताइक्वांडो-मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई। यह ट्रेनिंग एक्सपर्ट ने 7 दिन तक दी ह। जिससे युवतियों को मार्शल आर्ट के दाव सिखाने के साथ उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाया गया।;
भोपाल। स्वामी विवेकानंद कॉलेज बैरसिया की 125 छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के लिए ताइक्वांडो-मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई। यह ट्रेनिंग एक्सपर्ट ने 7 दिन तक दी ह। जिससे युवतियों को मार्शल आर्ट के दाव सिखाने के साथ उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाया गया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजू तिलंथे ने बताया कि 6 से 13 दिसंबर तक यह प्रशिक्षण हुआ। जिसमें छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपने बचाव से संबंधित दाव सीखे। गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण में छात्राओं को बचाव के कई तरीके सिखाए गए। साथ ही उनमें आत्म विश्वास भी जगाया। प्रशिक्षण के समापन पर छात्राओं को प्रमाण पत्र और मैडल भी दिए गए।
स्कूल की छात्राओं ने भी सीखे सेल्फ डिफेंस के गुर (फोटो)
राना एकडमी आॅफ मार्शल आर्ट और सेल्फ डिफेंस के साथ मिलकर ईस्टर्न पब्लिक स्कूल की छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाए गए। लड़कियों में आत्म विश्वास को मजबूत करने के टिप्स भी सिखाए गए। इस वर्कशॉप में कक्षा 7वीं से 9वीं तक की छात्राओं ने हिस्सा लिया। वर्कशॉप में स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्राएं बुशरा, हानिया और इमरा ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के स्टेप भी बताए।