20 को भोपाल में जुटेंगे प्रदेश के शिक्षक पात्रता पास अभ्यर्थी
राजधानी में 20 जून को प्रदेशभर के शिक्षक पात्रता पास अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदेशभर के आने वाले यह अभ्यर्थी पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग जल्द पूरी कराने की मांग कर रहे हैं।;
भोपाल। राजधानी में 20 जून को प्रदेशभर के शिक्षक पात्रता पास अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदेशभर के आने वाले यह अभ्यर्थी पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग जल्द पूरी कराने की मांग कर रहे हैं। पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी श्यामलाल रविदास ने बताया कि स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 के तहत शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थी संघ, मप्र के बैनर तले किए जाने वाले प्रदर्शन में हजारों की संख्या में अभ्यार्थी शहर में जुटेंगे।
फाइनल लिस्ट के इंतजार में अभ्यर्थी
प्रदेश के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 वर्ग-3 की सेकंड काउंसलिंग की प्रक्रिया अंतिम पड़ाव में है। इससे जल्द ही प्रदेश के सरकारी स्कूलों को जुलाई तक 9196 प्राथमिक शिक्षक मिल जाएंगे। अब अभ्यर्थी फाइनल लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग और जनजाति कार्य विभाग के तहत 9196 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए चॉइस फीलिंग होनी है। ध्यान रहे कि 18527 प्राथमिक शिक्षकों को अप्रैल में नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं। उम्मीद है कि जुलाई तक 9196 प्राथमिक शिक्षकों को और नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थी लगातार ट्विटर पर अभियान भी चला रहे हैं।