भोपाल। राजधानी समेत प्रदेश में 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस वाहनों का संचालन करने वाले जिकित्सा हेल्थकेयर लिमिटेड (जेडएचएल) का कार्यकाल 45 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। तय शर्तों के अनुसार 8 सितंबर 2021 को इस कंपनी के संचालन का कार्यकाल पूरा हो गया था, लेकिन अभी तक नई कंपनी जय अंबे अपना सेटअप नहीं जमा पाई है। बतादें कि तीन महीने पहले जय अंबे कंपनी को 108 एंबुलेंस के सचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन अब कंपनी न तो अपना कार्यालय बना सकी है और न ही कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है। इसलिए एनएचएम ने 45 दिन के लिए चौथी बार जिकित्सा कंपनी का कार्यकाल बढ़ाया है।