कई लड़कियों को हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी की जमानत हुई खारिज, जाने कैसे कर रहा था ब्लैकमेल

मध्यप्रदेश के इंदौर में डेटिंग मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिए पहले दोस्ती, फिर प्यार और धोखा देकर उन्हे ब्लैकमेल करने वाले आरोपी ललित परमार की जमानत जिला कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है। आरोपी ललित परमार पर दिल्ली पुणे की हाई प्रोफाइल लड़कियों ने बलात्कार का आरोप लगाया है। ललित परमार अभी तक कई लड़कियों को अपने हवस का शिकार बना चुका है। जिसके बाद वह लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाकर उन्हे ब्लैकमेल भी करता था।;

Update: 2023-06-28 09:34 GMT

इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर में डेटिंग मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिए पहले दोस्ती, फिर प्यार और धोखा देकर उन्हे ब्लैकमेल करने वाले आरोपी ललित परमार की जमानत जिला कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है। आरोपी ललित परमार पर दिल्ली पुणे की हाई प्रोफाइल लड़कियों ने बलात्कार का आरोप लगाया है। ललित परमार अभी तक कई लड़कियों को अपने हवस का शिकार बना चुका है। जिसके बाद वह लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाकर उन्हे ब्लैकमेल भी करता था।

कैसे करता था ब्लैकमेल

आरोपी पर पहला मामला दिल्ली से सामने आया है, जहां ललित परमार ने पहले जिम की रीजनल मैनेजर के साथ डेटिंग मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर दोस्ती की। उसके बाद आरोपी युवती को लगातार शादी का झांसा देता रहा। फिर युवती ने इंदौर के रहने वाले ललित परमार पर रेप का मामला दर्ज करवाया था। युवती ने इस मामले की शिकायत इंदौर पुलिस से की थी । उसके बाद पुलिस ने लसूड़िया थाने में रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पर भी लगे गंभीर आरोप

युवती द्वारा पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं । युवती ने कहा है कि जांच अधिकारी ने आरोपी। ललित परमार के साथ सांठगांठ करने के बाद आरोपी को जमानत का फायदा पहुंचाने के लिए लिखा पढ़ी कमजोर कर दी। आरोप लगाने के बाद युवती ने एक वकील का भी सहारा लिया है। वकील ने पूरे मामले की पड़ताल की और उन लड़कियों को खोज निकाला है , जिन लड़कियों के साथ ललित परमार ने पहले दोस्ती की, फिर शादी का झांसा दिया और लगातार उनको अपनी हवस का शिकार बनाता रहा है।

राजेंद्र नगर थाने में भी हुई एफआईआर दर्ज

ललित परमार के खिलाफ एक और युवती ने इंदौर के राजेंद्र नगर पुलिस थाने में ललित परमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। अब युवती के वकील एडवोकेट कृष्ण कुमार कुन्हारे ने पूरे मामले में जिला न्यायधीश चारुलता दांगी के सामने आरोपी के अपराधो के सबूत पेश किए है। जिसके बाद जिला न्यायाधीश ने आरोपी ललित परमार की जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया है।अब आरोपी ललित परमार के खिलाफ कई और पीड़ित लड़कियाँ भी शिकायत करने पहुंच रही है।

Tags:    

Similar News