मृतक श्रद्धालुओं के पार्थिव शरीर देहरादून से दोपहर साढ़े तीन बजे पहुंचेंगे खजुराहो, एंबुलेंस से पहुंचेंगे पन्ना, आज ही होगा अंतिम संस्कार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आग्रह केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वीकार कर लिया है और सेना का विमान श्रद्धालुओं के शव खजुराहो लाने के लिए देहरादून पहुंच गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि विमान शवों को लेकर अपरान्ह 2 बजे देहरादून से रवाना हो गया और सभी शव अपरान्ह 3.30 बजे खजुराहो पहूंचेंगे। वहां से एंबुलेंस के जरिए उन्हें पन्ना उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी के अंतिम संस्कार आज ही कर दिए जाएंगे।;

Update: 2022-06-06 07:36 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आग्रह केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वीकार कर लिया है और सेना का विमान श्रद्धालुओं के शव खजुराहो लाने के लिए देहरादून पहुंच गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि विमान शवों को  लेकर अपरान्ह 2 बजे देहरादून से रवाना हो गया और सभी शव अपरान्ह 3.30 बजे खजुराहो पहूंचेंगे। वहां से एंबुलेंस के जरिए उन्हें पन्ना उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी के अंतिम संस्कार आज ही कर दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री खुद देख रहे सारी व्यवस्था

रात में जैसे ही भोपाल खबर पहुंची की चारो धाम की यात्रा पर गए पन्ना के श्रद्धालुओं की एक बस उत्तर काशी में दुर्घनाग्रस्त हो गई है और उसमें सवार 30 में से 26 की मृत्यु हो गई है और 4 घायल हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात में ही देहरादून के लिए मंत्री और अफसरों की टीम के साथ रवाना हो गए थे। वहां वे सभी व्यवस्था खुद देख रहे हैं। देहरादून के पुलिस कंट्रोल रूम में उन्होंने वहां के अफसरों के साथ बैठक की। मैक्स अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात की और समुचित इलाज के निर्देश दिए। अब उनके प्रयास से ही सेना का विमान शवों को एयरलिफ्ट करने देहरादून पहुंच गया है। सरकार ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए राहत राशि की घोषणा भी की है।

Tags:    

Similar News