मुख्यमंत्री ने कहा- बहनों के लिए हर माह एक हजार रुपए भाई की ओर से राखी का उपहार, ऐसे होगी साल में 56 हजार रुपए की मदद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जंबूरी मैदान में लाड़ली लक्ष्मी योजना लांच करते हुए कहा कि बहनों को हर माह एक हजार रुपए की रकम भाई की ओर से राखी का उपहार है। जिन परिवारों की आमदनी साल में ढाई लाख रुपए से कम है और जमीन 5 एकड़ से कम हैं, उन परिवारों की बहनों को यह राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि किस तरह एक परिवार के पास एक साल में 56 हजार रुपए की मदद सरकार की ओर सेे पहुंच जाएगी।;
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जंबूरी मैदान में लाड़ली लक्ष्मी योजना लांच करते हुए कहा कि बहनों को हर माह एक हजार रुपए की रकम भाई की ओर से राखी का उपहार है। जिन परिवारों की आमदनी साल में ढाई लाख रुपए से कम है और जमीन 5 एकड़ से कम हैं, उन परिवारों की बहनों को यह राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि किस तरह एक परिवार के पास एक साल में 56 हजार रुपए की मदद सरकार की ओर सेे पहुंच जाएगी। चौहान ने कमलनाथ पर उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया।
ऐसे मिलेंगे 54 हजार रुपए
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल में मिलेंगे 12,000 रुपये और दो बहूएँ हुईं तो 24,000 रुपये। घर में सास हुई तो उनकी पेंशन को 1,000 रुपये कर दूंगा, अगर पति किसान हैं तो उनको किसान सम्मान निधि के 10,000 रुपये मिलेंगे, इससे साल में एक परिवार को 56,000 रुपये की मदद मिल जाएगी। इससे मेरी बहनों की इज्जत भी बढ़ेगी और सास-बहू का प्रेम भी बढ़ जाएगा। बहनें इन पैसों का सदुपयोग करेंगी और जरूरत पड़ने पर अपने पति को भी पैसे दे देंगी। ये बहनों की जिंदगी बदलने का महाअभियान है।
प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, लिख कर देना पर्याप्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी बहनों, आपको कोई भी प्रमाणपत्र बनवाने की जरूरत नहीं है, केवल लिख देना, तुम्हारा भैया मान लेगा। शहर में तुम्हारे वॉर्ड में शिविर लगेगा। गाँव में भी शिविर लगाऊँगा। किसी दलाल के चक्कर में मत आना। कोई भी दलाली करे, तो 181 पे फोन कर देना, हथकड़ी लगवाकर जेल भिजवा दूंगा। चौहान ने कहा कि एक ही दिन में फॉर्म नहीं भरवाना। हम अपने कर्मचारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे। एक दिन में 30 आवेदन भरे जाएंगे। जब तक आवेदन पूरे नहीं भरे जाएंगे, तब तक शिविर लगे रहेंगे। आपको आपके मोहल्ले में सूचना दी जाएगी। परेशान होने की जरूरत नहीं है।
दस जून को आ जाएगी पहली किश्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 मार्च से आवेदन भरवाना शुरू होंगे। सभी के पास बैंक खाते हैं, कोई रह गई हो, तो चिंता मत करना, खाते भी खुलवा दूंगा। 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे, जरूरत पड़ी, तो इसे आगे बढ़ा दूंगा। 23 से लेकर 60 साल तक की बहनों के फॉर्म भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि 10 जून को 1,000 रुपये की पहली किश्त बहनों के खाते में आ जाएगी। आप सभी बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
दिलाया भाजपा सरकार के साथ चलने का संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने सारी शराब दुकानों के अहाते बंद करने का निर्णय लिया है। अगर कोई मासूम बेटी के साथ दुराचार करेगा, तो उसे फाँसी पर लटका दूंगा। मेरी बहनें इज्जत और मान-सम्मान से जियेंगी, तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सफल हो जाएगा। चौहान ने कहा कि सभी बहनें अगर मुझ से सहमत हैं, तो संकल्प लें कि अपने भैया का साथ देंगी और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार के साथ चलेंगी!