नहीं टला कोरोना का खतरा: फिर हॉटस्पाट बन रहे भोपाल-इंदौर, मप्र में एक पखवाड़े में मिले लगभग 6 सौ संक्रमित

मध्यप्रदेश में कोरोना फिर दस्तक दे रहा है। साफ है कि खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। प्रदेश में बीते एक पखवाड़े में 6 सौ के करीब कोरोना संक्रमित केस मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक बार सभी को फिर अलर्ट रहने और सावधानी बरतने के लिए कहा है। खास बात यह है कि पहले की तरह इंदौर और भोपाल एक बार फिर हॉटस्पाट बनने की ओर अग्रसर हैं। यहां कोरोना पॉजीटिव की संख्या सबसे ज्यादा है।;

Update: 2022-06-06 06:16 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना फिर दस्तक दे रहा है। साफ है कि खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। प्रदेश में बीते एक पखवाड़े में 6 सौ के करीब कोरोना संक्रमित केस मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक बार सभी को फिर अलर्ट रहने और सावधानी बरतने के लिए कहा है। खास बात यह है कि पहले की तरह इंदौर और भोपाल एक बार फिर हॉटस्पाट बनने की ओर अग्रसर हैं। यहां कोरोना पॉजीटिव की संख्या सबसे ज्यादा है।

यह है संक्रमण की ताजा स्थिति

प्रदेश में पिछले तीन दिन से लगातार 40 से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। दो हफ्तों के आंकड़ों को देखें तो 567 नए संक्रमित मरीज बढ़े हैं। प्रदेश में 248 एक्टिव केस हैं। इनमें सबसे ज्यादा 58 एक्टिव केस इंदौर में हैं। भोपाल में 51, रायसेन में 28, होशंगाबाद में 13, गुना में 11, उज्जैन में 9, ग्वालियर-जबलपुर में 8, मुरैना में 7, बैतूल में 6, मंडला-सीहोर में 5-5, डिंडौरी-कटनी में 4-4, दतिया, बालाघाट, हरदा, निवाड़ी, राजगढ़, शिवपुरी में तीन-तीन, आगर, धार, खरगोन, नरसिंहपुर, नीमच में दो-दो और बुरहानपुर, छतरपुर और सागर में एक-एक एक्टिव केस हैं।

Tags:    

Similar News