राष्ट्रपति चुनाव के कारण बढ़ सकती है मतगणना की तारीख, विधानसभा का मानसून सत्र भी अब अगस्त में संभव, जानिए क्यों
नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना और जुलाई में होने वाला विधानसभा का मानसून सत्र आगे बढ़ सकते हैं। 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने के कारण भाजपा ने मतगणना की तिथि बदलने का आग्रह किया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष डाॅ गोविंद सिंह के आग्रह पर सरकार ने विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई की बजाय अगस्त में बुलाने के लिए राज्यपाल को पत्र लिखने का निर्णय लिया है। यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है।;
भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना और जुलाई में होने वाला विधानसभा का मानसून सत्र आगे बढ़ सकते हैं। 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने के कारण भाजपा ने मतगणना की तिथि बदलने का आग्रह किया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष डाॅ गोविंद सिंह के आग्रह पर सरकार ने विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई की बजाय अगस्त में बुलाने के लिए राज्यपाल को पत्र लिखने का निर्णय लिया है। यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है।
मतगणना टालने दिया यह तर्क
नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग है, इस कारण सभी विधायक भोपाल में रहेंगे। इसलिए नेता प्रतिपक्ष के सामने निकाय चुनाव की मतगणना टालने का प्रस्ताव रखा गया है। दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार को सुझाव दिया है कि चूंकि 25 जुलाई से विधानसभा का सत्र बुलाया गया है और इसी दौरान जनपद पंचायत, जिला पंचायत के अलावा नगर पालिका परिषद के अध्यक्षों के चुनाव भी हैं। इसलिए सत्र को आगे बढ़ा दिया जाए। मिश्रा ने कहा कि इसी आधार पर राज्यपाल को पत्र लिखकर मांग करेंगे कि विधानसभा सत्र अगस्त में बुलाया जाए।