एक दिन में साढ़े 7 हजार को पार कर गया कोरोना पॉजिटिव मिलने का आंकड़ा, 24 घंटे में हो गई 5 की मौत
तीसरी लहर के दौरान मध्यप्रदेश में एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की रफ्तार दूसरी लहर की तुलना में दो गुना से भी ज्यादा है। दूसरी लहर में 22 दिन में जो आंकड़ा पहुंचा था, तीसरी लहर में वह 11 दिन में ही पार कर गया। बीते 24 घंटे में प्रदेश में साढ़े 7 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और पांच लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश सरकार ने कालेज छात्रों की ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की मांग ठुकरा दी है। जबकि ऑफलाइन परीक्षाओं के वजह से कई जगह छात्र संक्रमित हुए हैैं।;
भाेपाल। तीसरी लहर के दौरान मध्यप्रदेश में एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की रफ्तार दूसरी लहर की तुलना में दो गुना से भी ज्यादा है। दूसरी लहर में 22 दिन में जो आंकड़ा पहुंचा था, तीसरी लहर में वह 11 दिन में ही पार कर गया। बीते 24 घंटे में प्रदेश में साढ़े 7 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और पांच लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश सरकार ने कालेज छात्रों की ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की मांग ठुकरा दी है। जबकि ऑफलाइन परीक्षाओं के वजह से कई जगह छात्र संक्रमित हुए हैैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 2047 नए मरीज मिले हैं। भोपाल में 1341 और ग्वालियर में 725 केस आए हैं। सागर में 233 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इनमें 7 बच्चे शामिल हैं। छिंदवाड़ा में भी 73 लोग पॉजिटिव आए हैं। 8 मेडिकल क्षेत्र से हैं। गुना में 23 केस मिले हैं।
इस तरह जारी है मौतों का सिलसिला
इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में एक दिन में 3 मौतें हुईं हैं। ग्वालियर में संक्रमण के शिकार एक बुजुर्ग ने जयारोग्य चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक चारशहर का नाका ग्वालियर निवासी जगन्नाथ (65) बताए गए हैं। सांस की तकलीफ के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराने पर उनकी जांच कराई गई। जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इंदौर में महिला ने कोरोना से दम तोड़ दिया। तीसरी लहर में इंदौर में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। महिला कोमोरबिड मरीज थी यानी कोरोना के अलावा दूसरी बीमारियां भी थी। वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगवाया था। अभी तक जो 7 मौतें हुई हैं, सभी की उम्र 50 वर्ष से ज्यादा थी।