सात महीने पहले ही हुई थी शादी, नव विवाहिता ने उठा लिया यह खतरनाक कदम, पुलिस कर रही मामले की जांच
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित आचार्य नरेंद्र देव नगर में गुरुवार शाम एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइइड नोट नहीं मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। आज शुक्रवार को उसका पीएम कराने के बाद शव परिजन को सौंपा जाएगा। सात माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। मामला नव विवाहिता से जुड़ा होने के करण मर्ग डायरी एसीपी को सौंप दी गई है।;
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित आचार्य नरेंद्र देव नगर में गुरुवार शाम एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइइड नोट नहीं मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। आज शुक्रवार को उसका पीएम कराने के बाद शव परिजन को सौंपा जाएगा। सात माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। मामला नव विवाहिता से जुड़ा होने के करण मर्ग डायरी एसीपी को सौंप दी गई है।
पुलिस ने दी यह जानकारी
थाने में पदस्थ एएसआई बोहरन सिंह ने बताया कि हेमलता यादव पति दीपक यादव (29) मूलत: बैरागढ़ चीचली, कोलार की रहने वाली थी। उसकी शादी जनवरी 2022 में मकान नंबर -775, आचार्य नरेंद्र देव नगर निवासी दीपक यादव से हुई थी। दीपक के परिवार में पत्नी हेमलता के अलावा, मां और छोटा भाई विकास रहता है। दीपक एमपी नगर की एक निजी बैंक में नौकरी करता है, जबकि उसका छोटा भाई विकास भी प्राइवेट जाब करता है। दीपक और विकास गुरुवार सुबह ड्यूटी चले गए थे। घर में दीपक की मां और बुआ का बेटा समेत हेमलता थी। शाम को हेमलता नजर आई तो मां ने घर में मौजूद विकास के फुफेरे भाई से कहा था कि हेमलता ऊपर वाले कमरे में होगी उसे बुला लाओ। वह ऊपर वाले कमरे में पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसने दरवाजे को जोरदार धक्का दिया था। धक्का देने से दरवाजे की चिटकनी खुल गई। इस दौरान उसकी नजर पड़ी तो हेमलता साड़ी का फंदा बनाकर पंखे पर फांसी लगा चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम ने निरीक्षण कराया था। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या से जुड़ा ही नजर आ रहा है। हालांकि उसने आत्महत्या क्यों कि इसका जवाब मायके पक्ष और ससुराल पक्ष दोनों के पास ही नहीं है।