भोपाल। राजधानी में शनिवार को दिन और रात के तापमान में मामूली बदलाव हुआ है। दिन का पारा 33 और रात का 16 डिग्री के करीब थमा है। इससे दिन में न गर्मी का अहसास है और शाम को सर्दी का। दो से तीन दिन में शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आने की उम्मीद है। शनिवार को यहां दिन का पारा .2 डिग्री गिरकर 32.8 डिग्री रहा, जबकि रात का पारा .1 डिग्री गिरकर 15.6 डिग्री रहा है। मौसम केंद्र के अनुसार अभी तापमान में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। रात का पारा अभी सामान्य से कम है, इस लिए रात में ठंडी हवाओं के कारण गुलाबी सर्दी का अहसास बना हुआ है। दिन का पारा नार्मल से एक डिग्री अधिक है। इससे दिन में धूप की हल्की गर्मी का अहसास है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी हवाओं में बदलाव और नमी में मामूली बढ़ोत्तरी के कारण तापमान में घट-बढ़ हो रही है। दो से तीन दिन में तापमान में गिरावट होगी। इससे रात में ठंड बढ़ जाएगी।