चोरी की नियत से आए बदमाशों ने किसान के मुंह में कपड़ा ठूसा, बंधक बनाकर खलियान से ले गए गेहूं
भोपाल। बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित गांव भौरासा में गुरुवार तड़के खलियान में गेहूं चुराने के लिए पहुंचे बदमाशों पर किसान की नजर पड़ गई। किसान ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूसकर उसे टपरे में बंधक बना लिया। इस दौरान बदमाश ट्रैक्टर में 45 क्विंटल गेहूं, मोबाइल और दो हजार रुपए की नगदी लूटकर ले गए है। सुबह किसी तरह छूटकर किसान घर पहुंचे और घटना की शिकायत की। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।;
भोपाल। बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित गांव भौरासा में गुरुवार तड़के खलियान में गेहूं चुराने के लिए पहुंचे बदमाशों पर किसान की नजर पड़ गई। किसान ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूसकर उसे टपरे में बंधक बना लिया। इस दौरान बदमाश ट्रैक्टर में 45 क्विंटल गेहूं, मोबाइल और दो हजार रुपए की नगदी लूटकर ले गए है। सुबह किसी तरह छूटकर किसान घर पहुंचे और घटना की शिकायत की। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो आरोपी पुलिस हिरासत में है और जल्द मामले का खुलासा किया जा सकता है।
थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि राधेश्याम दांगी (60) गांव भौरासा, तहसील बैरसिया में रहते हैं। वे किसान हैं और उनका एक मकान गांव में है, जबकि दूसरा टपरानुमा मकान खेत पर है। राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि खलियान में 45 क्विंटल गेहंू रखा हुआ था। लिहाजा वह खेत वाले टपरे पर थे। गुरुवार सुबह करीब तीन बजे के आसपास उन्हें ट्रैक्टर की आवाज आई और उनकी नींद खुल गई। इस दौरान तीन बदमाश उन्हें खलियान में रखा गेहूं भरते हुए नजर आए। उन्होंने शोर मचाया तो तीनों युवकों ने उन्हें टपरे में बंधक बना लिया। राधेश्याम शोर न करें इसलिए उनके मुंह में कपड़ा ठूसकर उन्हें रस्सी से बांध दिया। इसके बाद आरोपी खलियान में रखा गेहूं भरकर फरार हो गए। रस्सी की पकड़ ढीली होने पर राधेश्याम ने खुद को छुड़ाया और घर जाकर घटना की जानकारी दी। परिजन उन्हें थाने लेकर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। राधेश्याम दांगी ने बताया कि लूटपाट करने वाले आरोपियों में वह रवि को पहचानता है। रवि अहिरवार गांव में ही रहता है और चोरी के लिए वह ट्रैक्टर किसी से लेकर आया था।
वर्जन
आरोपी चोरी की नियत से आए थे, लेकिन फरियादी की नींद खुल गई और उसने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया और वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है। आरोपियों का सुराग लग गया है। जल्द पुलिस वारदात का खुलासा करेगी।
किरणलता केरकेट्टा, एसपी देहात