बदल गया मौसम का मिजाज, मध्यप्रदेश के भोपाल सहित कई जिलों में छाए रहे बादल, तापमान पर असर
मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज सोमवार को अचानक बदल गया। भोपाल सहित कई शहरों में सुबह से बादल छाए रहे। हालांकि कुछ जिलों में लू चलने का भी अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना नहीं है।;
भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज सोमवार को अचानक बदल गया। भोपाल सहित कई शहरों में सुबह से बादल छाए रहे। हालांकि कुछ जिलों में लू चलने का भी अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना नहीं है। अलबत्ता कुछ जिलों के तापमान पर असर पड़ सकता है। नर्मदापुरम (होशंगाबाद), खंडवा, खरगोन और दमोह में लू चलने की संभावना है। रंगपंचमी के दिन भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
तापमान में आएगा उतार चढ़ाव
मौसम विभाग के अनुसार हवा के चक्रवात से मौसम में मामूली परिवर्तन हुआ है, लेकिन इससे बारिश होने के कोई चांस नहीं है। तापमान में हल्की गिरावट होगी। भोपाल में दिन का पारा 39 से 40 डिग्री के आसपास रहेगा। बाकी जिलों में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव होगा। नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन और दमोह में लू चलेगी।