कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल जारी, मध्यप्रदेश में 24 घंटे में मिले 594 पॉजिटिव, 319 केसों के साथ इंदौर टॉप पर
मध्यप्रदेश अब पूरी तरह से कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में है। कोरोना संक्रमितों के मामले में हर लहर की तरह इस बार भी इंदौर पहले और भोपाल दूसरे नंबर पर है। हर दिन आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 594 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 319 अकेले इंदौर से हैं।भोपाल में संक्रमितों की संख्या 126 बताई जा रही है हालांकि प्रशासन का आंकड़ा 92 ही है। संक्रमितों में एक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और एक एसीएस स्तर के आईएएस अफसर जेएन कंसोटिया भी शामिल हैं।;
भोपाल। मध्यप्रदेश अब पूरी तरह से कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में है। कोरोना संक्रमितों के मामले में हर लहर की तरह इस बार भी इंदौर पहले और भोपाल दूसरे नंबर पर है। हर दिन आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 594 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 319 अकेले इंदौर से हैं।भोपाल में संक्रमितों की संख्या 126 बताई जा रही है हालांकि प्रशासन का आंकड़ा 92 ही है। संक्रमितों में एक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और एक एसीएस स्तर के आईएएस अफसर जेएन कंसोटिया भी शामिल हैं। कंसोटिया की पत्नी और बेटी भी संक्रमित मिले हैं। वे मंगलवार को कैबिनेट बैठक में शामिल थे।
हर बड़े शहर में बढ़ रहे आंकड़े
कोरोना का संक्रमण मध्यप्रदेश के हर शहर तक पहुंच रहा है। बड़े शहरों में हालात चिंताजनक हो रहे हैं। 594 संक्रमितों में जबलपुर के 23, ग्वालियर के 65 एवं सागर के 6 मामले शामिल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सावधानियां बरती जाएंगी लेकिन फिलहाल आर्थिक गतिविधियों को बंद नहीं किया जाएगा। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित जरूरी उपायों पर ध्यान दिया जा रहा है।