भारत सरकार की रोड एंड सेफ्टी कमेटी ने ग्वालियर की आईटीएमएस प्रणाली को सराहा

सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय भारत सरकार के तहत सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोड एंड सेफ्टी को लेकर गठित कमेटी ने ग्वालियर स्मार्ट सिटी की आईटीएमएस प्रणाली के कार्यों की सराहना की है।;

Update: 2021-10-08 14:05 GMT

भोपाल। सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय भारत सरकार (Ministry of Road Transport and State Roads Government of India) के तहत सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोड एंड सेफ्टी को लेकर गठित कमेटी ने ग्वालियर स्मार्ट सिटी की आईटीएमएस प्रणाली के कार्यो की सराहना की है। उक्त कमेटी द्वारा भारत के कई शहरों में रोड ट्रैफिक व्यवस्था सहित कई बिंदुओं पर सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके तहत मध्यप्रदेश में नियुक्त की गई समिति नगरीय प्रशासन एवं विभाग के माध्यम से मध्यप्रदेश के महानगरों का भी सर्वेक्षण कर रही है। इस कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर ग्वालियर में ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया साथ ही मोतीमहल कंट्रोल कमांड सेंटर स्थित आईटीएमएस कंट्रोल रूम का भी मुआयना किया गया। इस निरीक्षण के दौरान कमेटी के वरिष्ठ अधिकारी रौनक बुधरानी सहित कमेटी के अन्य सदस्य व आईटीएमएस के अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे। कमेटी के सदस्यों ने आईटीएमएस कंट्रोल रूम सहित शहर के मुख्य चौराहों का निरीक्षण किया गया। कमेटी द्वारा निरीक्षण के दौरान एनपीआर कैमरा, आरएलवीडी कैमरों सहित रोड सेफ्टी के अन्य बिंदुओं की जांच की गई। इस मौके पर आईटीएमएस कंट्रोल में टीआई ट्रैफिक बैजनाथ प्रजापति सहित कंट्रोल रूम से संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली गई। कमेटी के सदस्यों द्वारा स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित आईटीएमएस कंट्रोल रूम की प्रशंसा करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के अन्य महानगरों की तुलना में ग्वालियर में परियोजना का क्रियान्वयन बेहतर है तथा ट्रैफिक नियमो के प्रति जागरूकता बढ़ी है जो एक अच्छी बात है। कमेटी द्वारा आईटीएमएस कंट्रोल रूम में पूरी कार्यप्रणाली को समझने के साथ ई-चालानी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।

Tags:    

Similar News