जिस सड़क के लिए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने मांगी थी वो अभी तक नही बनी और लग रहा घंटो जाम
मंडला-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर लगा जाम शुक्रवार शाम से अब जाकर खुला है। इस जाम में पिछले 20 घंटे से कई गाड़ियां फंसी हुई थीं। हुआ यह कि इस हाईवे पर कुड़ामैली के पास ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। इसी निर्माणाधिन ब्रिज की डायवर्जन रोड के गड्ढे में एक ट्रक फंस गया ।;
मंडला-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर लगा जाम शुक्रवार शाम से अब जाकर खुला है। इस जाम में पिछले 20 घंटे से कई गाड़ियां फंसी हुई थीं। हुआ यह कि इस हाईवे पर कुड़ामैली के पास ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। इसी निर्माणाधिन ब्रिज की डायवर्जन रोड के गड्ढे में एक ट्रक फंस गया । ट्रक फंसने के कारण दोनों तरफ लंबी वाहनों की कतार लग गई ।
नितीन गडकरी ने इसी रोड़ के लिए मांगी थी माफी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पिछले साल नवंबर में मंडला पहुँचे थे और उन्होने इसी हाईवे के अधूरे निर्माण कार्य पर नाराजगी जताई थी। नितिन गडकरी ने इसके लिए लोगों से माफी भी मांगी थी। और साथ ही साथ मौजूदा काम को रोककर नया टेंडर निकालने का भी वादा किया था।
नया कॉन्ट्रैक्ट भी हुआ है जारी
इस हाइवे के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने निर्माण कर रहे ठेके को निरस्त करने और नेशनल हाईवे के स्टेंडर्ड के अनुसार काम करवाने के अधिकीरियों को निर्देश दिए थे। केंद्रीय मंत्री से प्राप्त निर्देश के अनुसार मौजूदा रोड निर्माण कॉन्ट्रैक्ट को निरस्त भी कर दिया गया और मंडला से बरेला के बीच करीब 63 किमी मार्ग में नेशनल हाईवे के स्टेंडर्ड अनुसार जरूरी सुधार और निर्माण के लिए करीब 54 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है।
3 माह में 7 बार बढ़ी टेंडर तिथी
14 मार्च को जारी इस टेंडर में निर्माण कार्य के मिनिस्टरी ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे ने 8 महिने का समय निर्धारित किया गया है। इस टेंडर को जारी होने के बाद अब तक 3 महिने बीत गए है। इन 3 महीनों में टेंडर की तारिख को 7 बार आगे बढ़ाया जा चुका है। यह तारिख प्रशासकीय स्वीकृति के इंतजार में बार-बार आगे बढ़ाई जा रही है।