बोर्ड परीक्षा में आई सप्लीमेंट्री के विद्यार्थी अब जून में दे सकेंगे परीक्षा, जानिए किस योजना के तहत होगा यह संभव

मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा में पूरक प्राप्त विद्यार्थी डेढ़ माह बाद जून से अनुत्तीर्ण विषयाें की परीक्षा दे सकते हैं। साथ ही दोनों कक्षाओं की परीक्षा में फेल विद्यार्थी जून में आयोजित होने वाली रूक जाना नहीं की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।;

Update: 2022-05-01 07:45 GMT

भोपाल। मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा में पूरक प्राप्त विद्यार्थी डेढ़ माह बाद जून से अनुत्तीर्ण विषयाें की परीक्षा दे सकते हैं। साथ ही दोनों कक्षाओं की परीक्षा में फेल विद्यार्थी जून में आयोजित होने वाली रूक जाना नहीं की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

दसवीं की परीक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। नियमित परीक्षार्थी 9 लाख 31 हजार 860 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 97 हजार 838 थे। इस वर्ष कक्षा 10वीं में 99 हजार 710 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। दसवीं की पूरक परीक्षा 21 जून से 30 जून तक आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 10वीं में कुल 3 लाख 55 हजार 371 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए है। इसी तरह कक्षा 12वीं में इस वर्ष 96751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है। पूरक परीक्षा 20 जून को ली जाएगी। कुल एक लाख 19 हजार 851 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए है। इस वर्ष कक्षा 10वीं में 99 हजार 710 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है। पूरक परीक्षा 21 जून से 30 जून तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 10वीं में कुल तीन लाख 55 हजार 371 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए है। परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों के लिए मप्र राज्य ओपन बोर्ड की ओर से रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत केवल अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिल सकता है।

Tags:    

Similar News